- Get link
- X
- Other Apps
India vs Australia, 2nd Odi: विशाखापट्टनम में आजभारत और ऑस्ट्रेलियाके बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला गया था जहां हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी.
तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला गया था जहां हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. विशाखापट्टनम वनडे के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. रोहित की वापसी का मतलब है कि इशान किशन को टीम से बाहर बैठना होगा. वहीं दूसरी ओर टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया किसी भी सूरत में वनडे सीरीज गंवाना नहीं चाहेगी.
नई दिल्ली. विशाखापट्टनम में कुछ ही घंटों में
भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिडंत होने वाली है. दोनों टीमें वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में आमने-सामने होंगी.
भारत ने मुंबई में खेला गया पहला वनडे मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया था. अब दूसरा वनडे मैच ही एक तरह से सीरीज का फैसला करेगा. अगर जीत भारत की होगी तो सीरीज भी उनके नाम होगी और अगर ऑस्ट्रेलिया को जीत मिलती है तो सीरीज बराबरी पर पहुंच जाएगी. इस मैच में दोनों टीमों के लिए मौसम भी बड़ी चुनौती है. मुंबई वनडे में टीम इंडिया ने बड़ी जीत हासिल की थी. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलिया को 188 के स्कोर पर ऑलआउट किया . मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए. इसके बाद भारतीय टीम ने 189 का लक्ष्य खराब शुरुआत के बावजूद हासिल कर लिया. सीरीज जीतने के लिए बेताब भारतीय टीम नहीं चाहेगी कि विशाखापट्टनम में बारिश उनका खेल खराब करे.
बारिश करेगी काम खराब
विशाखापट्टनम में बारिश दोनों ही टीमों का खेल खराब कर सकती है. वेदर फॉरकास्ट के मुताबिक रविवार को पूरा दिन काले बाद छाए रहेंगे. सुबह 12 बजे के आसपास भारी बारिश की संभावना है. शाम के समय मौसम थोड़ा ठीक रहेगा लेकिन आठ बजे से रात 12 बजे तक बारिश के आसार हैं. यानी दूसरी पारी के दौरान बारिश के खलल की संभावना बहुत ज्यादा है. जो भी टीम बाद में बल्लेबाजी करेगी उसे ये सोचकर खेलना होगा कि बारिश कभी भी उनका काम खराब कर सकती है.रोहित शर्मा की होगी वापसी
विशाखापट्टनम वनडे में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की भी वापसी होगी. रोहित पहले वनडे के दौरान पारिवारिक कारणों की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. इसी वजह से हार्दिक पंड्या ने भारत की कप्तानी की थी. शुभमन गिल के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी इशान किशन को दी गई थी. हालांकि रोहित की वापसी के साथ ही टीम में बदलाव तय हैं. रोहित पारी का आगाज करेंगे और साथ ही टीम की कप्तानी भी संभालेंगे.- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment