Weather Update: बरसात के साथ आंधी और ओलों की मार, कई राज्यों में फसलें तबाह, IMD का अलर्ट जारी, अभी बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज


 ई दिल्ली. भारत के कई हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) ने देश के अधिकांश राज्यों के लिए एक येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया है.

जबकि देश के पूर्वोत्तर हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है. मार्च में कई इलाकों में गहरे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) देखे जा रहे हैं. आईएमडी के मुताबिक 19 मार्च को मेघालय में कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Rains) की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में भी कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

आईएमडी ने कहा कि आज राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बिजली, ओलों (hailstorm), तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) और गरज के साथ बारिश होगी. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा में तेज हवा (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बिजली कड़कने और ओलों के साथ बारिश होने की आशंका है. जबकि पूर्वी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, झारखंड में बिजली और तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने कहा कि आज यानी 19 मार्च को मध्य, पश्चिम भारत और दक्षिण प्रायद्वीप में भारी बारिश हो सकती है. आईएमडी के मुताबिक 20 मार्च तक कई राज्यों में आंधी, बिजली और तेजा हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग ने तूफानी मौसम को देखते हुए देश के ज्यादातर राज्यों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 19 से 22 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में और 20-22 मार्च के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग जगहों परभारी बारिशकी संभावना जताई गई है. उधर हरियाणा के गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव देखने को मिला. जिसके कारण ट्रैफिक जाम भी हुआ. गुजरात मौसम में अचानक बदलाव के कारण बारिश और ओले गिरने से फसलों को नुकसान पहुंचा है. अरावली जिले से मिली तस्वीरों में फसलों की तबाही देखी जा सकती है.

Comments